लातेहार, नवम्बर 16 -- लातेहार, प्रतिनिधि। मुस्लिम समुदाय के न्याय अधिकार से जुड़े मामलों को लेकर जिला के करकट मदरसा कदरिया जमाल ए रजा में अंजुमन इस्लामिया और तंजीम ए उलमे ए अहले सुन्नत की बैठक आयोजित हुई। जिसमे मुख्य अतिथि आमया व झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को संयुक्त बिहार में प्राप्त अधिकारों को झारखंड में छीना जा रहा है। झारखंड सरकार के निर्देश पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा वर्ष 2003 से 2023 दी गई आलिम-फाजिल डिग्री की मान्यता शिक्षा विभाग समाप्त करने पर तुला है। जिसके कारण सहायक आचार्य बहाली में शामिल आलिम डिग्री वालों का रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में अल्पसंख्यक के लिए बजट नही है। उत्तर प्रदेश के तर्ज पर भैंस वंसीय पशुओं के स्लॉटर का अनुमति नही मिल रहा है, बनुकर एवं ...