रांची, जून 16 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय परिसर में सोमवार को सिल्ली विधानसभा स्तरीय पंचायत प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 22 जून को रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में आयोजित पार्टी के स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाने की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता विजय चंद्र महतो ने की जबकि संचालन प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक ने किया। इस अहम बैठक में आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि बलिदान दिवस न केवल हमारी ऐतिहासिक विरासत को याद करने का दिन है, बल्कि यह आत्ममंथन का भी अवसर होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के इतने वर्षों बाद भी राज्य की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। सवाल यह है कि क्या राज्य आज भ...