चतरा, अगस्त 7 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री आदिवासी अस्मिता के प्रतीक और झारखंड आंदोलन के महानायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय चतरा में शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे ने की। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने दिवंगत नेता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। प्रमोद कुमार दुबे ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन न केवल एक राजनेता, बल्कि एक जीवित आंदोलन थे। वे झारखंड के आदिवासी समाज के हक, सम्मान और अस्तित्व की लड़ाई के सच्चे प्रहरी थे। गरीब, वंचित और शोषित समुदाय के अधिकारों की लड़ाई उनके दिल में रची-बसी थी। उनके जुझारूपन और संघर्षशीलता...