आदित्यपुर, अगस्त 6 -- गम्हरिया। झारखंड आंदोलन के जनक शिबू सोरेन को क्षेत्र के सभी वर्गों की ओर से श्रद्धांजलि देने का तांता लग गया है। झामुमो के युवा नेता लालटू महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलन के जनक दिशोम गुरु शिबू सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। नव ज्योति विद्या मंदिर में शोक सभा नव ज्योति विद्या मंदिर, जगन्नाथपुर में झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर विद्यालय के सचिव डॉ. संजीव श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक अनामिका श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य वंदना सिंह समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...