लातेहार, दिसम्बर 15 -- चंदवा, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी सह मार्गदर्शक स्व़ रामदेव गंझु की 10 वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को समारोह का आयोजन किया गया है। नगर मंदिर मोड़ स्थित आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रकाश राम उपस्थित होंगे। बता दें कि स्व़ गंझु अलग झारखंड राज्य आंदोलनकारी व झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता थे। वे लगातार गंझु भोक्ता समाज को आदिवासी का दर्जा देने की मांग उठाते रहे थे। खरवार भोगता समाज विकास संघ की जिला समिति ने कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पुरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...