रामगढ़, सितम्बर 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष कार्तिक महथा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि झारखंड सरकार आन्दोलनकारीयों के साथ छलावा कर रही है। सरकार ने झारखंड अन्दोलनकारियों को तीन श्रेणी में बांटकर पेंशन देने की योजना बना रही है। इसमें जेल जाने वाले आन्दोलनकारीयों को 3500 रुपए, एक महीने से उपर जेल में रहने वालों को 5000 हजार और जो छह माह तक जेल में रहने वाले को 7500 रुपये पेंशन देने की बात सामने आ रहा है। उन्होंने दैनिक अखबारों में प्रकाशित खबरों का हवाला देते हुए कहा है कि जो जेल नहीं गए वैसे चिन्हीत आन्दोलनकारियों को एक से डेढ़ हजार रुपए पेंशन दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार आंदोलनकारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सभी झारखंड आंदोलनकारी एक समान हैं। सरकार को अन्दोलनकारियों के ...