चतरा, नवम्बर 10 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक आगामी 14 नवम्बर को टंडवा टाउन हॉल मे आहूत की गयी है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मोर्चा के चतरा जिला उपाध्यक्ष संतोष नायक ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष कैलाश सिंह एवं जिला सचिव सुगन साव मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे । उन्होंने चतरा जिला के विभिन्न प्रखंडों से एवं टंडवा प्रखंड के सभी आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के सदस्य को भारी संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की है। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड आंदोलनकारी की मान सम्मान अलग पहचान एवं पेंशन पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा मोर्चा के मजबुती को ले चतरा जिले मे सदस्यता अभियान चलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...