रांची, मई 3 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक प्रखंड के बंता के मां काली होटल में 11 मई को दिन के 11 बजे से आयोजित की गई है। इसमें मोर्चा के संस्थापक सचिव पुष्कर महतो उपस्थित रहेंगे। मोर्चा के संयोजक मंडली के सदस्य प्रो रतन लाल महतो ने बताया कि बैठक में सभी चिन्हित आंदोलनकारियों को जेल जाने की बाध्यता समाप्त किए जाने, आंदोलनकारियों को राजकीय सम्मान देने, उन्हें 50-50 हजार रुपए मासिक की सम्मान राशि देने, आश्रितों को सरकारी नौकरी सहित सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...