दुमका, सितम्बर 14 -- दुमका, प्रतिनिधि। अग्रसेन भवन में रविवार को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के द्वारा जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्य्क्ष जीतन कोल ने किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड आंदोलन के प्रखर सेनानी एवं दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में झारखंड आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर एकजुट हुए और सरकार से राजकीय मान सम्मान, प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र, अलग पहचान, पुत्र पुत्रियों को रोजी, रोजगार नियोजन की गारंटी करने, जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करते हुए सम्मान पेंशन राशि 50-50 हजार रु देने, सोशल सिक्योरिटी के तहत समूह बीमा 15 लाख रुपए, 10 लाख रुपए तक का चिकित्सा सुविधा देने की मांग की। मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक प्र...