घाटशिला, मई 25 -- मुसाबनी। झारखंड आंदोलनकारी मंच की एक बैठक बलियागोड़ा हवा महल स्थित भवन में ताराचंद्र सोरेन की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित हुई। इस बैठक में सबसे पहले आंदोलनकारियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अपने समय आंदोलनकारीयोन के सहयोगी रहे समाजसेवी मोहम्मद गुलशन जिनका आज प्रातः ईलाज के दौरान टीएमएच अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया है, उनके निधन पर आंदोलनकारियों द्वारा शोक व्यक्त किया गया, और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए 1 मिनट का मान रखा गया। इस बैठक में झारखंड आंदोलनकारीयों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श कर चर्चा किया। जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न मांगों पर विचार किया गया। जिसमें झारखंड आंदोलनकारी की पेंशन राशि 20,000 करने, आंदोलनकारी को 10 लाख रुपए तक की लागत वाले आवास देने, सभी आंदोलनकारी क...