रामगढ़, नवम्बर 30 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के डीमरा गांव निवासी झारखंड आंदोलनकारी भवानी महतो ने रविवार को कोल्हान के दिग्गज नेता सह पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी से मुलाकात कर अपना दर्द बयां किया। उन्होंने पूर्व संसद को एक आवेदन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ झारखंड अलग राज्य के आन्दोलन में कंधे से कंधा मिलाकर चले। आंदोलन के दौरान मुझे कई बार जेल भी जाना पड़ा है। कई आंदोलनकारियों का पेंशन लागू हो गया है। वर्तमान में मैं काफी बुढ़ा हो गया हुं। आर्थिक तंगी के कारण मैं दाने दाने का मोहताज हो गया हुं। लेकिन आज तक न मेरा पेंशन लागू हुआ और न ही उचित मुआवजा दिया गया। भवानी महतो का पीड़ा सुनकर पूर्व सांसद काफी मर्माहत हुए। उन्होंने उनके आवेदन पर अनुशंसा करते हुए आयोग को भवानी महतो का पेंशन अविलंब लागू करने का आ...