चाईबासा, अगस्त 4 -- चाईबासा। झामुमो के संरक्षक राज्यसभा सांसद व झारखंड आंदोलनकारी दिशुम गुरु शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन को लेकर आज जिला झामुमो ने चाईबासा परिसदन में एक शोक सभा का आयोजन कर श्री सोरेन को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि। इस मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने कहा कि झामुमो के अभिभावक व संघर्षशील नेता दिशुम गुरु शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन ने झारखंड के महान नेता को खो दिया है। इसकी कमी झारखंडवासियों को हमेशा याद दिलाता रहेगा। इस मौके पर जिला सचिव राहुल आदित्य, अर्जुन बानरा, विश्वनाथ बाड़ा, समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...