रांची, जून 30 -- कांके, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता, वरिष्ठ इतिहासकार, पत्रकार, साहित्यकार और समाजसेवी डॉ बीपी केसरी की 92वीं जयंती एक जुलाई को पिठोरिया पंचायत सचिवालय में मनाई जाएगी। समारोह का आयोजन रांची जिला केसरवानी वैश्य सभा और पिठोरिया ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन रांची सहित कई जिलों में झारखंडी संस्कृति और इतिहास को केंद्र में रखकर किया जाएगा। समारोह में विभिन्न झारखंडी संगठनों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और डॉ केसरी के अनुयायियों की भागीदारी होगी। मौके पर डॉ केसरी के योगदान को याद करते हुए विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। साथ ही रक्तदान शिविर और पौधरोपण का कार्यक्रम होगा। यह जानकारी अनिल कुमार अलीन ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...