रामगढ़, जून 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डाक बंगला परिसर में गुरुवार को झारखंड आंदोलनकारी समन्वय समिति की तैयारी बैठक केंद्रीय महासचिव भोला मांझी की अध्यक्षता में की गई। संचालन जिला अध्यक्ष सुनील राज चक्रवर्ती ने किया। बैठक में समिति की जिला स्तरीय सम्मेलन सह मिलन समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के मामले को लंबित रखना झारखंड सरकार के लिए उचित नहीं है। मुख्यमंत्री को झारखंड आंदोलनकारियों से वार्ता कर बनी नियमावली में संशोधन कर जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करने की दिशा में पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला सम्मेलन में झारखंड आंदोलनकारियों के हितों की लड़ाई को तेज करने को लेकर ठोस निर्णय लिया जाएगा। जिला सम्मेलन में झारखंड प्रदेश के कई मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत...