जमशेदपुर, फरवरी 3 -- सोमवार को झारखंड आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मानकी राय बिरुवा की अगुआई में स्व फागू टुडू (झारखंड आंदोलनकारी) के करनडीह स्थित आवास में उनकी पत्नी और बेटी से मुलाकात कर सांत्वना प्रदान की एवं आर्थिक सहयोग प्रदान किया।विदित हो कि स्व फागू टुडू आजसू आंदोलन के समय उग्र झारखंड आंदोलन में शामिल थे और आंदोलन के समय उड़ीसा जेल में बंद थे।उनका आकस्मिक देहांत 28 जनवरी 2025 को रिम्स में हो गया था। प्रतिनिधिमंडल में मानकी बिरुवा के अलावा विश्वनाथ महतो ,अनिल महतो, एनेम नाग, खुदीराम मुर्मू एवं दिल बहादुर (सभी आजसू आंदोलनकारी) आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...