रांची, अगस्त 6 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को झारखंड आंदोलकारी संघर्ष मोर्चा ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस दौरान दिशोम गुरु की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर प्रार्थना की। वहीं झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के अध्यक्ष जुगेश उरांव ने कहा कि झारखंड ने एक महान नेता खो दिया। महामंत्री धनंजय कुमार राय ने कहा गुरुजी का चले जाना राज्य ही नहीं देश भर के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दौरान सचिव सहीन्द्र लकड़ा ने भी अपने विचारों को रखा। मौके पर करमा उरांव, सुका उरांव, मनोज भगत, पीटर तिर्की, प्रदीप कुमार, प्रशांत कच्छप, सुनील तिग्गा, बुदू उरांव, बंधना उरांव, सुकरा, हिन्दू उरांव, उरांव, जयराम कच्छप, प्रदीप कुमार, मुन्ना बड़ाइक, देवनीश तिग्गा, गुजरी उरांव...