रांची, मई 11 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सिल्ली प्रखंड के बंता उत्तरी पंचायत भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रो. रतन लाल महतो ने की, जिसमें झारखंड आंदोलनकारियों की लंबित मांगों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मोर्चा के संस्थापक सचिव पुष्कर महतो ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़ते हुए कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि वह झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानजनक जीवन देने हेतु संवैधानिक अधिकार प्रदान करे। उन्होंने आंदोलनकारियों को जेल प्रमाण की बाध्यता खत्म करने, 50-50 हजार रुपये मासिक सम्मान राशि देने और आश्रितों एवं पोते-पोतियों को सीधी नियुक्ति देने की मांग रखी। साथ ही, उन्होंने सरकार से यह भी आग्रह किया कि झारखंड के अमर आंदोलनकारियों की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ...