चाईबासा, दिसम्बर 2 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। झारखंड आंदोलनकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को जिला परिषद भवन स्थित झारखंड आंदोलनकारी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में झारखंड आंदोलनकारी संयुक्त मोर्चा का औपचारिक गठन किया गया, जिसमें पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा को मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई। मोर्चा की नई कमेटी में आसमान सुंडी को अध्यक्ष, फिरोज अहमद को वरीय उपाध्यक्ष तथा मंजीत कोड़ा, अशोक पान, वीर सिंह हेमब्रम, कोलम्बस हांसदा और मुमताज अंसारी को उपाध्यक्ष चुना गया। नवाज़ हुसैन उर्फ बिरसा को महासचिव, जबकि अजय महतो, विश्वजीत सामद, कंदर्प गोप, दिलीप बालमुचू, सोमनाथ चातर और सुरेश बोबोंगा को सचिव बनाया गया। सुदिव्य पुरती को कोषाध्यक्ष तथा मंजीत कोड़ा और बुधराम लागुरी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। बैठक के दौरान झारखंड आ...