देवघर, दिसम्बर 22 -- करौं। प्रखंड अंतर्गत जोड़ामो रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को झारखंड आंदोलनकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मुरारी प्रसाद चौधरी, बलदेव रवानी एवं छोटेलाल मरांडी ने संयुक्त रूप से की। बैठक को संबोधित करते हुए मुरारी प्रसाद चौधरी ने कहा कि झारखंड आंदोलन में भाग लेने वाले कई चिन्हित आंदोलनकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है l लेकिन सूची में नाम दर्ज होने के बावजूद कई आंदोलनकारी अब तक प्रमाणपत्र से वंचित हैं। उन्होंने संबंधित विभाग एवं प्रशासन से मांग की कि सभी पात्र आंदोलनकारियों को शीघ्र प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए l बैठक में झारखंड आंदोलन के इतिहास, आंदोलनकारियों की भूमिका, सम्मान एवं उनके अधिकारों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थितआंदोलनकारियों ने एक स्वर में लंबित प्रमाणपत्र वितरण की...