रामगढ़, जुलाई 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के कुम्हरदागा स्थित डीडीआर पब्लिक स्कूल में रविवार को झारखंड आंदोलनकारी समन्वय समिति की बैठक अधिवक्ता जगत महतो की अध्यक्षता में हुई। संचालन आदित्य महतो ने किया। बैठक में संगठन की मजबूती व जिला सम्मेलन की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आंदोलनकारी साथी सघन जनसंपर्क अभियान चालाएंगे, प्रखंड कमेटी का गठन करने व कार्यक्रम स्थल पर सभी समय पर पहुंचेगे। झारखंड आंगनवाड़ी भोलाराम मांझी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी झारखंड आंदोलनकारी एकजुट होकर जनसंपर्क अभियान में जुट जाएं। मौके पर संध्या देवी, पहाड़ सिंह, अमूल उपाध्याय, कैलाश महतो, राजाराम महतो, भोला रविदास, केदारनाथ, देवकी प्रसाद, कुंजलाल रविदास, कजरू करमाली, पन्नालाल महथा, कजरू ...