लातेहार, नवम्बर 5 -- लातेहार, संवाददाता। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा, दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल के तत्वावधान में गुरुवार को नेतरहाट आवासीय विद्यालय के ऑडिटोरियम में झारखंड आंदोलनकारियों को न्याय के साथ सम्मान एवं समाज में स्वाभिमान के साथ जीने के अधिकार को लेकर सम्मेलन किया जाएगा। इस दौरान झारखंड आंदोलनकारी अमर पुरोधा अजीत तिग्गा की पुण्यतिथि सभा का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार सिन्हा व लातेहार के आंदोलनकारी विश्वनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, अनुसूचित जनजाति मंत्री चमरा लिंडा, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, संगीत नाटक अकादमी के सदस्य नंदलाल नायक, पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख, अखिल ...