जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- मंगलवार को शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मुलाकात कर झारखंड आंदोलनकारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से आंदोलनकारियों के लंबित पेंशन भुगतान को शीघ्र पूरा करने तथा प्रशस्ति पत्र के वितरण की प्रक्रिया को गति देने का आग्रह किया।इसके साथ ही निवेदन किया कि शहीद निर्मल महतो की जयंती तथा मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के अवसर पर झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानपूर्वक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाए। कहा कि झारखंड आंदोलन के वीर सेनानियों का सम्मान हमारा कर्तव्य भी है और संकल्प भी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...