घाटशिला, मई 13 -- मुसाबनी। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू मंगलवार को मुसाबनी पहुंचे। यहां उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के मुस्लिम एवं क्रिश्चियन प्रतिनिधियों से मुलाकात किया एवं उनकी समस्याओं को समझा। इस अवसर पर उन्होंने ग्रेस यूनियन चर्च में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के साथ बैठक किया। जिसमें उन्हें समुदाय के द्वारा कई समस्याएं बताई गई, जिसमें क्रिश्चियन समुदाय के एकमात्र कब्रिस्तान जो काफी पुराना है और काफी छोटा भी है, उसका विस्तार करने की मांग की गई, एवं उसकी नई चारदीवारी का निर्माण कराने का भी आग्रह किया गया। इसके साथ ही चर्च में हाई मास्क लाइट एवं पेवर्स ब्लॉक लगवाने की मांग भी की गई। इस पर अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के उत्थान के लि...