हजारीबाग, फरवरी 26 -- हजरीबाग, नगर प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा हजारीबाग जिला में जिला सम्मेलन हुआ। जिसमे सभा की अध्यक्षता प्रवीण मेहता एवं संचालन गणेश कुमार सीटू ने किया। सभी एक स्वर मे आंदोलनकारियों एवं विस्थापितों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा को लिए एकजुट होकर 24 मार्च को विधान सभा का घेराव करने का निर्णय लिए। सम्मेलन में झारखंड आंदोलनकारियों को राजकीय मान सम्मान अलग पहचान रोजी रोजगार एवं नियोजन की गारंटी तथा जेल जाने की बाध्यता समाप्त करते हुए समान रूप से सभी को सम्मान पेंशन राशि 50-50 रु.हजार देने की मांग सरकार से की गई। साथ ही झारखंड आंदोलनकारी कल्याण बोर्ड एवं झारखंड राज्य विस्थापन आयोग का गठन करने पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त के माध्यम से मांग पत्र सौंपा गया। आंदोलनकारियों ने ...