रांची, सितम्बर 14 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ (जेसा) की ओर से सोमवार को सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर समारोह होगा। संघ की ओर से 58वें अभियंता दिवस पर डोरंडा के शौय सभागार में दिन के 11 बजे से समारोह होगा। संगठन के अध्यक्ष प्रभात सिंह, महासचिव राहुल व कोषाध्यक्ष अंशुमन प्रकाश ने बताया कि समारोह में पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद मुख्य अतिथि, ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय व नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में तकनीकी प्रदर्शनी, परिचर्चा का आयोजन होगा। कार्यक्रम में झारखंड अभियंत्रण सेवा के सभी स्नातक अभियंता, निर्माता प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि व अन्य शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...