लातेहार, अक्टूबर 4 -- लातेहार, संवाददाता। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ जेएससीए ने लातेहार के अमलेश सिंह को आगामी अंडर-23 स्टेट टीम का मैनेजर नियुक्त किया है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से जमशेदपुर में शुरू होने जा रहा है। नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए अमलेश सिंह ने कहा कि यह अवसर उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, सचिव और पूरी समिति के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जो विश्वास संघ ने उन पर जताया है, उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि टीम के खिलाड़ियों के बीच सकारात्मक माहौल, अनुशासन और आपसी तालमेल बना रहे। टीम भावना को बढ़ाते हुए खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि झारखंड की ...