बलरामपुर, अप्रैल 26 -- बलरामपुर, संवाददाता। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के हृदय स्थल झारखंडी मंदिर सरोवर के सौन्दर्यीकरण कार्य को लेकर नपाप चेयरमैन डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया। झारखंडी सरोवर के सौंदर्यीकरण को लेकर 57.80 लाख रुपये खर्च होने अनुमान बताया गया है। अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि बंधन योजना तहत झारखंडी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं एवं पयर्टकों को सविधा देने को लेकर विश्रामालय एवं मंदिर परिसर में छठ माता पूजा घाट सौंदर्यीकरण कार्य की अनुमानित लागत 177.41 लाख के साथ नगरीय झील, तालाब, पोखर संरक्षण योजना के तहत झारखंडी सरोवर के सौन्दर्यीकरण का कार्य लगभग 57.80 लाख से कराया जाएगा। इस कार्य को लेकर शनिवार को विधिवत पूजन अर्चन कर शिलान्यांस किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक पल्टूराम, झार...