गढ़वा, अप्रैल 18 -- खरौंधी। पीएम श्री मध्य विद्यालय केतार में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अरंगी पंचायत के उपमुखिया प्रमोद पटेल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र दास व अन्य अन्य शिक्षकों संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के एक्सपर्ट अंकित कुमार व ओम कुमार द्वारा बच्चों को पीएम श्री विद्यालय के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत झारखंड की संस्कृति और विरासत की जानकारी बच्चों को दी गई। बच्चों के बीच कम्युनिटी पार्टिसिपेशन, बिरसा मुंडा लर्निंग फेस्टिवल, हेल्थ कैंप सहित विभिन्न प्रकार के आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक विश्वनाथ राम, लिलावनी देवी, सुरेंद्र मेहता, मिथिलेश पाठक, मुकेश पाठ...