बलरामपुर, अप्रैल 4 -- मुख्यमंत्री का दौरा सीएम योगी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात, स्मार्ट सिटी के तहत प्रमुख चौराहों व मार्गों का प्रस्ताव बनाने का दिया निर्देश नगर के चारों दिशाओं में बनाए जाएंगे नाथ द्वार, मार्गों व चौराहों का होगा सौदर्यीकरण व चौड़ीकरण बलरामपुर, संवाददाता। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहंुचे। सीएम के मंदिर पहुंचने पर पीठाधीश्वर व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नगर के झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज व बलरामपुर नगर को स्मार्ट सिटी बनाने की कार्ययोजना को बनाकर तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा है कि बलरामपुर नगर ...