बलरामपुर, मई 5 -- बलरामपुर, संवाददाता। सदर विधायक पल्टूराम ने बलरामपुर-बहराइच नेशनल हाइवे पर स्थित झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री को पत्र भेजा था। शीर्ष नेतृत्व ने सदर विधायक के कार्यों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया है। सदर विधायक ने बताया कि उन्होंने यातायात सम्बंधी समस्याओं के मद्देनजर एनएच-730 बलरामपुर-बहराइच नेशनल मार्ग के झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण एवं एनएच-330 गोंडा-बलरामपुर फोर लेन के साथ मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे समपार फाटक पर ओवर ब्रिज तथा इटियाथोक स्थित बिशुही नदी पर बने पुल के चौड़ीकरण के सम्बन्ध में सीएम योगी के साथ-साथ केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन राजमार्ग नितिन गडकरी को पत्र भेजा था। उन्होंने बताया कि शीर्...