लातेहार, नवम्बर 15 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। संत जेवियर्स कॉलेज में झारखंड स्थापना दिवस समारोह उत्साह, सांस्कृतिक गौरव और विविधताओं की चमक के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड की पहचान उसकी समृद्ध आदिवासी संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और संघर्ष की परंपरा में निहित है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा, तकनीक, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक जागरुकता के क्षेत्र में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने का आह्वान किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर एमके जोस ने कहा कि झारखंड दिवस संघर्ष, अस्मिता और आत्मसम्मान की लंबी यात्रा का प्रतीक है। विद्यार्थियों को राज्य की कला, संस्कृति और मूल्यों को संजोते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा लेनी चाहिए। चार दिवसीय समारोह के दौरान पेंटिंग, भाषण, क्विज, निबंध और वाद-विवाद ...