गिरडीह, सितम्बर 9 -- झारखंडधाम। जमुआ प्रखंड के एस बी एम के उच्च विद्यालय भंडारो एवं श्री झारखंडनाथ उच्च विद्यालय तारा व उच्च विद्यालय चितरडीह के करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन विद्यालय भवनों में बरती जा रही अनियमितता और लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा बन रहे विद्यालय भवन की मजबूती पर सवालिया निशान दागे जा रहे हैं। लोगों की शिकायतों का लब्बोलुआब है कि विद्यालय भवन निर्माण में गुणवत्ता के मानदंडों से खिलवाड़ किए जा रहे हैं जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि भंडारों एवं चितरडीह में निम्न क्वालिटी के ईंटों का प्रयोग हो रहा है। मिट्टी मिश्रित बालू का प्रयोग हुआ है। दीवार और छतों में पानी अभी से सीपेज कर रहे हैं। श्री झारखंड नाथ उच्च विद्यालय तारा क...