जमशेदपुर, जनवरी 28 -- रेलवे का घर खाली करने के नोटिस से परेशान झारखंड नगर की महिलाएं सोमवार को फरियाद लेकर डीसी ऑफिस पहुंचीं। उन्होंने कहा कि वे 60-70 वर्षों से वहां रह रहीं हैं। इस तरह अगर उन्हें रेलवे उजाड़ेगा तो वे कहां जाएंगीं। उजाड़ने से पहले उनके पुनर्वास का उपाय किया जाए। दिशा की बैठक से निकल रहे उपायुक्त अनन्य मित्तल ने उनकी बातें सुनने के बाद कहा कि प्रशासन की नजर इस मसले पर है। वहां की जमीन की जांच कराई जाएगी। देखते हैं जांच में क्या निकलता है। इससे पूर्व झारखंड नगर की महिलाएं जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचीं। परंतु उन्हें वहां पता चला कि बीडीओ और सीओ आज डीसी ऑफिस मीटिंग में गये हैं तो वे सभी डीसी ऑफिस पहुंच गईं। वहां उन्हें जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू और उपाध्यक्ष पंकज मिले तो उन्होंने उन्हें घेर लिया। कहा-उनकी सम...