जमशेदपुर, जनवरी 29 -- परसूडीह स्थित झारखंडनगर, ग्वालापट्टी और मुर्गापाड़ा को उजाड़ने से पहले रेलवे लोगों को बसाने का उपाय करे। दक्षिण पूर्व जोन के रेल जीएम एके मिश्रा को टाटानगर स्टेशन पर ज्ञापन सौंपकर तीन मुखिया अरुणा एक्का, सरस्वती टुडू और सिनी सोरेन ने यह मांग की। मुखिया ने रेल जीएम से कहा कि लोग 50-60 वर्ष से यहां रह रहे हैं। अचानक बेघर करना उचित नहीं है। मुखिया सरस्वती टुडू ने बताया कि फरवरी में मेट्रिक व इंटर की परीक्षा होने वाली है। इसमें दर्जनों बच्चे शामिल होंगे। ऐसे समय में अतिक्रमण हटाने से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। रेलवे को दो-तीन महीने के लिए अभियान टाल देना चाहिए। इससे पूर्व बस्तीवासी उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर 540 घर के चार हजार लोगों को बेघर होने से बचाने की गुहार लगा चुके हैं। वहीं, सांसद से भी बस्ती को बचाने में मद...