गिरडीह, नवम्बर 4 -- रेम्बा/हीरोडीह। कोडरमा गिरिडीह रेलवे लाइन में झारखंडधाम हॉल्ट और रेम्बा स्टेशन के बीच 231 पोल के पास ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत सोमवार रात हो गई। मंगलवार सुबह लोगों को इसकी जानकारी तब हुई जब ट्रैकमैन ने रेल लाइन की जांच शुरू की। मौत की खबर क्षेत्र में जंगल के आग की तरफ फैल गई। मृतक की पहचान रेम्बा निवासी नरेश तुरी 45 वर्ष के रूप में हुई है। ट्रैकमैन ने घटना की सूचना स्थानीय हीरोडीह पुलिस तथा रेलवे पुलिस को दी। सूचना पाकर आरपीएफ कांस्टेबल रणधीर कुमार तथा हीरोडीह के पुअनि डीके सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पार्थिव शरीर को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु गिरिडीह भेज दिया। घटना की सूचना पाकर सैकड़ों ग्रामीण भी पहुंचे। घटना के बाबत मृतक के परिजनों ने बताया कि नरेश तुरी का परिवार ग्रुप ऋण के चंगुल में बुरी तरह फंस...