गिरडीह, जुलाई 10 -- झारखंडधाम। झारखंडधाम में श्रावणी मेले को लेकर न केवल प्रशासनिक स्तर पर सुधारात्मक कार्य शुरू किए गए हैं, बल्कि स्थानीय कमेटी में भी सुधारात्मक फेरबदल हुआ है। बुधवार को न्यास समिति की बैठक में काफी जद्दोजहद के बाद समिति का पुनर्गठन का प्रस्ताव पारित करते हुए सांगठनिक फेर बदल किया गया। नई कमेटी में बिनोद पांडेय अध्यक्ष, मनोज पंडा सचिव और नरेश पंडा कोषाध्यक्ष बनाए गए। बैठक की अध्यक्षता अंबिका पंडा ने की। बैठक में मंदिर के पुजारी नकुल पंडा, सदस्य नंदकिशोर पंडा, सुभाष पंडा, निधि पंडा, कृष्णदेव पंडा, सिकंदर पंडा, जयदेव पंडा, राजेश पंडा, राहुल पंडा, सुधीर पंडा, बैजनाथ पंडा, कृष्णा पंडा, राजेंद्र, गिरीश, पंकज,उदय, अशोक, विजय, दिलीप, पिंटू, रंजीत, श्याम सुंदर, प्रवीण, अजय, मोतीलाल पंडा सहित कई सदस्य उपस्थित थे। निवर्तमान अध्यक्...