गिरडीह, नवम्बर 5 -- झारखंडधाम। ब्रह्मर्षि समाज मुरखारी द्वारा मंगलवार को चतुर्थी तिथि पर बाबा मंदिर झारखंडधाम में सामूहिक पूजा अर्चना की गई। परम्परा के अनुसार हर वर्ष समाज के द्वारा विधि विधान के साथ सामूहिक पूजा अर्चना की जाती है। इस अवसर पर गांव में उत्सव सा माहौल हो गया। समाज के हर व्यक्ति के घर पर पवित्रता, आस्था और उत्सव का माहौल है। मंदिर के गर्भगृह में घंटों पूजा की गई। यह पूजा भाद्र मास के चतुर्थी तिथि को निर्धारित है लेकिन किसी कारण वश पूजा इस वर्ष निर्धारित माह में नहीं हो सकी। इसे कार्तिक चतुर्दशी को किया गया। सामूहिक पूजा के लिए समाज के लोगों ने एक क्विंटल के आसपास दूध, अरवा चावल और पैसे एकत्रित कर दूध के खीर बनाए गए। पूजा की शुरुआत के पहले बाबा मंदिर की साफ सफाई हुई। पूजा के समय बाबा मंदिर गर्भ गृह के प्रवेश निकास द्वारा बंद ...