गिरडीह, दिसम्बर 4 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। झारखंडधाम में अतिक्रमण विकास के मार्ग का बड़ा रोड़ा बनकर उभर रहा है। अतिक्रमण की समस्या ने परेशानी बढ़ा दी है और यह समस्या दिन ब दिन नासूर बनती जा रही है। अतिक्रमण की बानगी है कि विकास कार्य की गति न केवल मंद मंथर हुई है, बल्कि अब विकास का पहिया रुकने लगा है। अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। बेतरतीब दुकानों से झारखंडधाम की न केवल सौंदर्य को नुकसान हो रहा है, बल्कि भीड़-भाड़ के समय ट्रैफिक समस्या भी उत्पन्न हो रहा है। बताते चले कि महाशिवरात्रि, सावन पूर्णिमा, कार्तिक पूर्णिमा, अक्षय तृतीया, सावन की प्रत्येक सोमवार को यहां भारी भीड़ लगती है। इसके अतिरिक्त हर पूर्णिमा, विजय दशमी, पहली जनवरी, हर सोमवार और लग्न के मौसम में यहां हर दिन मेला सी भीड़ रहती है। शिवगंगा में स्नान करके ही ...