गिरडीह, जून 16 -- राजधनवार। झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला जमुआ प्रखण्ड स्थित झारखंडधाम एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल में से एक है। इसके लिए गिरिडीह खोरीमहुआ मार्ग के रेम्बा मोड़ के पास झारखण्डधाम तोरणद्वार बनाया गया है। खोरीमहुआ-सरिया मार्ग के कोड़ाडीह मोड़ के पास प्रवेश तोरणद्वार बनाया गया है। यह दोनों द्वार से झारखण्ड के अलावा अन्य राज्य से यहां श्रद्धालु पैदल, साइकिल, दोपहिया, चारपहिया वाहन तथा दंडवत झारखंडधाम (बाबा धाम) के लिए प्रवेश करते हैं। झारखण्डधाम पूजा अर्चना करने हजारों भक्त प्रतिदिन जाते हैं और कुशल क्षेम के लिए प्राथना करते हैं। इस पवित्र स्थल तक आने जाने वाले रास्ते में कोड़ाडीह झारखंडधाम के पास गन्दा पानी के बहाने व कचड़ा सड़क पर फेंक देने से आए दिन राहगीरों को आने जाने में काफी समस्या पैदा होती है। लगातार सड़क पर पानी के बहाव से सड़क प...