रामगढ़, जनवरी 12 -- झारखंड के रामगढ़ जिले में एक शख्स ने कथित तौर पर चोरी के शक में एक सात साल के बच्चे को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर वायरल हुए 20 सेकंड के एक कथित वीडियो के बाद की गई है। आरोपी ने कथित तौर पर बच्चे के हाथ-पैर बांधे और अर्धनग्न अवस्था में उसकी पिटाई की। यह घटना 9 जनवरी को पतरातू थाना क्षेत्र की डीजल कॉलोनी में हुई। मामले पर पतरातु पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी शिवलाल गुप्ता ने बताया, 'पीड़ित के बड़े भाई द्वारा दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर पॉक्सो अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की अन्य संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है।'बड़े भाई ने दर्ज की शिकायत आरोपी की पहचान बबलू प्रसाद उर्फ ​​टिकाधारी के रूप में हुई है। वहीं वाय...