रांची, जून 7 -- झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक परीक्षा में खराब रिजल्ट वाले 61 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इनमें सात ऐसे स्कूल हैं जहां का परिणाम शत प्रतिशत शून्य (सभी छात्र-छात्रा फेल) रहा, जबकि 54 ऐसे स्कूल हैं जहां का रिजल्ट 50 प्रतिशत से कम रहा। इन स्कूलों के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, उन्हें दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वही, शत प्रतिशत और 50 प्रतिशत से ज्यादा थर्ड डिविजन वाले सात स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी नोटिस जारी करने को कहा गया है। शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने यह निर्देश संबंधित जिलों के डीईओ को दिया है।इन स्कूलों का रहा शून्य रिजल्ट गुमला के...