गोड्डा, दिसम्बर 7 -- रेलवे के कैंटीन में नौकरी दिलाने के नाम पर लंबे समय से चल रहे ठगी के रैकेट के मुख्य आरोपी राकेश रोशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी ने विभिन्न जिलों से आए करीब 150 से 200 युवाओं को नौकरी का झांसा देकर लगभग एक करोड़ रुपए की ठगी की है। जिसका खुलासा जांच के दौरान सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरोपी राकेश रोशन युवाओं को रेलवे के कैंटीन में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाता था। इसके लिए वह प्रत्येक उम्मीदवार से 10 हजार से 50 हजार रुपए तक की रकम रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग शुल्क के नाम पर लेता था। नौकरी की उम्मीद में कई युवाओं ने अपनी जमा पूंजी तो कई ने उधार लेकर राशि आरोपी को दी। आरोपी ने युवाओं को तीन महीने के प्रशिक्षण के लिए लगाया, जिससे उन्हें पूरा भरोसा हो गया कि उनकी नौकरी पक्की है। हालांकि ती...