रांची, जुलाई 30 -- झारखंड के कोडरमा के जयनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के तीन दिन बाद भी इस्लाम अपनाने वाली एक महिला को दफनाने के लिए दो गज जमीन नहीं मिल सकी है। बताया जाता है कि समाज ने महिला को दफनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद लाश 2 दिनों तक घर में ही पड़ी रही। महिला का मायका मध्य प्रदेश में है लेकिन उसके परिवार के लोग भी बगावत कर विवाह करने के कारण बेटी की लाश लेने से इनकार कर रहे हैं। वहीं पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 19 साल की प्रेरणा साहू ने जयनगर में इम्तियाज खान से प्रेम विवाह कर लिया था। बाद में उसका नाम शाजिया परवीन हो गया था। शादी के बाद दोनों गिरिडीह जिले के पचंबा में किराए के मकान में रह रहे थे। 20 जुलाई को सात माह की गर्भवती प्रेरणा को गिरीडीह जिले के गा...