चतरा, दिसम्बर 1 -- झारखंड के चतरा जिले में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर संजू भारती को किडनैप कर के उसकी हत्या करने का आरोप है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मृतक संजू भारती (35) की लाश रविवार शाम को संघरी वैली के जंगल से बरामद की गई। संजू भारती हंटरगंज पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले हिरिंग गांव का निवासी था। चतरा के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) संदीप सुमन ने कहा कि पुलिस टीम ने रविवार शाम को मृतक संजू भारती की लाश बरामद की। पीड़ित के भाई संजय भारती ने 22 नवंबर को दो लोगों मृतक की पत्नी रीता कुमारी (30) और उसके प्रेमी अरविंद भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने पहले संजू को किडनैप किया और फिर मार डाला। पुलिस अधिकारी ने...