जमशेदपुर, अक्टूबर 22 -- झारखंड के जमशेदपुर में एक जेल वार्डन को नाबालिग से छेड़छाड़ की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी घाघीडीह जेल का वार्डन है। उसे मंगलवार को पकड़ा गया। उस पर सीतारामडेरा पुलिस स्टेशन इलाके में 9 साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश का आरोप लगा है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों की कुछ पुलिसकर्मियों से झड़प तक हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर सीतारामडेरा इलाके में खेल रही बच्ची को बहला-फुसलाकर तीन मंजिला इमारत की छत पर ले गया। आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने नाबालिग से छेड़छाड़ की कोशिश की। मंगलवार को आरोपी के फ्लैट के सामने बच्ची के परिवार वालों और स्थानीय लोगों की कुछ पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हो गई। पीड़िता के परिवार वालों न...