गोड्डा, अक्टूबर 19 -- झारखंड के गोड्डा जिले से कमजोर आदिवासी समूह (PVTG) के दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। दोनों बच्चे कंक्रीट की पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे। तभी देखते ही देखते टंकी नीचे गिरी और दो बच्चों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इस हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। यह घटना सुंदर पहाड़ी पुलिस स्टेशन इलाके के दाहुबेड़ा गांव में हुई। घायल बच्चे के रिश्तेदार बैजनाथ पहाड़िया ने बताया कि गांव की पानी की टंकी ओवरफ्लो हो रही थी और पांचों बच्चे पाइप से बहते पानी में नहा रहे थे। पहाड़िया ने बताया, "अचानक कंक्रीट की टंकी टूटकर बच्चों पर गिर गई। तीन बच्चे मलबे में दब गए। मलबा हटा दिया गया लेकिन उनमें से दो की मौत हो गई।" यह भी पढ़ें- पराली जलने की घटनाएं कम हुईं, फिर भी दिल्ली में घुलने लगा जहर, क्या वजह? यह भी...