पीटीआई, दिसम्बर 22 -- झारखंड के खूंटी जिले में कांग्रेस पार्टी के एक युवा आदिवासी नेता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुमित तिग्गा के रूप में हुई है, जो राज्य कांग्रेस की आदिवासी इकाई (आदिवासी कांग्रेस) के कर्रा प्रखंड के महासचिव थे। यह घटना रविवार शाम खूंटी जिले के गयू गांव में हुई, जो राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है। कर्रा थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रोम ने बताया कि परिजनों के बयान के अनुसार, सुमित टिग्गा रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे अपने घर पर मौजूद थे। इसी दौरान उनके दो दोस्त उन्हें घर से बाहर बुलाकर पास ही आग तापने के लिए ले गए थे। उसी समय पीछे से आए एक अज्ञात व्यक्ति ने सुमित के सिर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद परिजन और ग...