कोडरमा, नवम्बर 30 -- झारखंड के कोडरमा से एक डरा देने वाली खबर सामने आई है। एक शख्स ने आरोप लगाया है कि सदर अस्पताल कोडरमा के डॉक्टर अब्दुल रहमान की लापरवाही के कारण उनका परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। शख्स ने कोडरमा डीसी को दिए आवेदन में कहा है कि डॉक्टर अब्दुल रहमान ने लापरवाही से उसकी पत्नी का सिजेरियन ऑपरेशन किया और उसके पेट में ही गॉज (टेट्रा) छोड़ दी जिससे उसकी मौत हो सकती थी। उसकी जान तो बचा ली गई लेकिन अब वह कभी मां नहीं बन सकेगी।सदर अस्पताल कोडरमा में हुआ था ऑपरेशन प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रसव पीड़ा से कराहती प्रसूता गिरिडीह जिले के राजधनबार से 11 जुलाई 2025 को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचती है। यहां महिला का सिजेरियन होता है। एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देती है। कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वह खुशी-खुशी अपने घर राज...