रांची, जून 28 -- झारखंड के रातू इलाके में आदिवासी समाज के दो दर्जन लोग गुरुवार की रात नग्न अवस्था में घर से निकले। टोली में शामिल लोगों ने आधा दर्जन वाहनों पर पत्थर फेंके और वाहन सवार लोगों के साथ मारपीट भी की। इस संबंध में रातू थाना में कई लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और विरोध किया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।24 लोग नग्न होकर घरों से क्यों निकले? बताया जा रहा है कि मंगलवार को तिलता के पाहनों ने समाज के लोगों के साथ आषाढ़ी पूजा को लेकर बैठक की थी। बैठक में बुधवार की रात कुछ लोगों को नग्न होकर पूरे इलाके में घूमने को कहा गया था। इस दौरान गांव के किसी भी घर में न तो लाइट जलेगी और न ही कोई अपने घर से बाहर निकलेगा।गाड़ियों की तोड़-फोड़ और ल...