धनबाद, दिसम्बर 23 -- धनबाद, रविकांत झा धनबाद से सबसे लंबी दूरी का सफर तय करने वाली दीक्षाभूमि एक्सप्रेस अनोखी ट्रेन है। धनबाद-छत्रपति साहूजी महाराज कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस झारखंड, बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश में सुपरफास्ट बन कर दौड़ती है और महाराष्ट्र पहुंचते ही यह ट्रेन एक्सप्रेस बन जाती है। दीक्षाभूमि एक्सप्रेस में धनबाद से लेकर नागपुर स्टेशन तक किसी भी स्टेशन से आगे की यात्रा के लिए टिकट लेने पर यात्रियों को अधिक बेस किराए के साथ-साथ सुपरफास्ट चार्ज देना पड़ रहा है जबकि नागपुर के ठीक बाद वाले सेवाग्राम स्टेशन से आगे की यात्रा के लिए एक्सप्रेस का किराया यानी सुपरफास्ट का चार्ज नहीं लिया जाता है। वापसी में कोल्हापुर से नागपुर के बीच हर स्टेशन के लिए एक्सप्रेस का किराया और नागपुर से धनबाद की तरफ आनेवाली ट्रेन में किसी भी स्टेशन तक क...